RAS Exam 2016 Notification, Apply Online

Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Ajmer on 28th April 2016 issued Notification for Rajasthan Admin. Services (RAS) Combined Competitive Prelims Examination 2016, RAS Pre 2016 examination will be held on 28th August 2016 as per Official Notification issued by RPSC, Ajmer. Eligible and interested candidates can apply Online from 10th May to 25th June 2016 through official portal of RPSC, Ajmer. Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Ajmer as per Recruitment Advt No. 01/Exam/RAS-RTS/2016-16 dated 28th April invites ONLINE applications for Rajasthan Admin. Services (RAS) Combined Competitive Prelims Examination 2016 from 10th May to 25th June 2016:
RAS / RTS Examination 2016-17
RAS 2016 Post Details: 


Age: 21 to 35 years on 1.1.2017, Age relaxation as per norms.
Qualification: Must hold a Degree of any of the Universities incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other Educational Institution established by an Act of Parliament or declared to be deemed as a University under Section 3 of the University
Grants Commission Act, 1956 or possess an equivalent qualification recognized by the Government in consultation with the Commission.
Scheme of examination: The Combined Competitive Examination will be held in two successive stages- (i) Preliminary Examination, and (ii) Main Examination
Paper Pattern: : The Preliminary Examination will consist of one paper on the subject specified below, which will be of objective type and carry a maximum of 200 marks. The examination is meant to serve as a screening test only. The Standard of the paper will be that of a Bachelor’s Degree Level. You can check More Details here. RAS New Syllabus and Pattern
How to Apply: Eligible and Interested candidates should go through detail RAS PRE 2016 Notification and apply Online through official website of RPSC, Ajmer i.e. http://rpsconline.rajasthan.gov.in/ from 10th May to 25th June 2016.
Last date: 25th June 2016
For RAS PRE 2016 Notification CLICK HERE
Apply Online for RAS PREhttp://rpsconline.rajasthan.gov.in/

You Might Also Like:

अम्बेडकर संबल योजना

अम्बेडकर संबल योजना: मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती के अवसर पर दलित समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से अम्बेडकर सम्बल योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मूंडला ग्राम स्थित अम्बेडकर पीठ को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा। अम्बेडकर सम्बल योजना के तहत दलित युवाओं को कौशल, आजीविका, नवाचार, उद्यमिता एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए कार्य शुरू किए जायेंगेः-

  • अम्बेडकर कौशल प्रशिक्षण केन्द्रः- अम्बेडकर पीठ परिसर में आरएसएलडीसी के माध्यम से स्थापना। इसमें दलित छात्रों को विषेष प्राथमिकता दी जाएगी। इस केन्द्र के संचालन पर प्रति वर्ष लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। शुरूआत में अकाउन्टिंग एवं फूड एण्ड बेवरेज सेवाओं के कोर्स संचालित किये जायेंगे। 
  • अम्बेडकर स्टार्टअप योजनाः- दलित युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी तथा नई तकनीक एवं नवाचार आधारित उद्यमिता में प्रोत्साहित किया जायेगा। प्रथम चरण में 100 स्टार्टअप शामिल किये जायेंगे।
  • अम्बेडकर फैलोशिप योजनाः- राज्य के प्रतिभावान दलित छात्रों को पीएचडी स्तर पर अध्ययन एवं अनुसंधान के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, विधि, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं दर्षन शास्त्र विषयों में फैलोशिप। प्रथम चरण में प्रति वर्ष कुल 6 छात्रों को लाभ।
  • अम्बेडकर इलेक्ट्रोनिक इन्फार्मेशन लाइब्रेरी नेटवर्कः- अम्बेडकर पीठ में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को नवीनतम अध्ययन सामग्री के संग्रहण वाले एक आधुनिक पुस्तकालय की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
  • अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृति योजनाः- अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों को विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपने स्तर पर पीएचडी में प्रवेश लेने पर राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष पांच शोधकर्ताओं को प्रति छात्र 25 लाख रुपये तक की सहायता। 
  • डा. बी. आर. अम्बेडकर शोध चेयरः- बाबा साहब के विचारों पर शोध के लिए कोटा विश्वविद्यालय में डा. बी. आर. अम्बेडकर शोध चेयर की स्थापना।

RAS Mains Exam Paper 2016

RAS Mains Exam Paper 2016, Paper-1 on 9th April 2016: Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Ajmer issued begins RAS Mains examination 2016 from 9th April 2016 as RAS Mains 2013 scheduled from 9th April to 12th April 2016.  
RAS Mains Examination 2013 Question paper to those who are preparing for RAS Examination and will appear in upcoming RAS examinations.  If you are preparing for RAS Examination you might like "Rajasthan GK in Hindi" Mobile App: http://tinyurl.com/rajasthangk with Notes, Old Exam papers, while "India GK" App with 250+ Solved paper and daily Current affairs with explanation in English : http://tinyurl.com/indiagk

RAS Mains Examination 2013 Paper-1: 1-5 के प्रश्न 2 अंक=10 अंक x 4 Part=40अंक
6-9 के प्रश्न 5 अंक=20 अंक x 4 Part=80 अंक
10 वाँ प्रश्न 20 अंक=20 x 4 Part=80 अंक
Total=200 अंक


Part 1
1. नाथद्वारा चित्रकला की दो विशेषताएँ।
2. जयपुर प्रजा मण्डल का 1942 भारत छोड़ो आन्दोलन पर दृष्टिकोण
3. दीन-ए-ईलाही की प्रकृति
4. आर्य समाज और राम कृष्ण परमहंस मिशन की धार्मिक शिक्षा में अंतर
5. रेनेशा मैन के आदर्श
6.ऋण की अवधारणा भारतीय वौदिक समाज में
7. रणथम्बौर सैन्य दुर्ग के रुप में विवेचना
8. 1857 की प्रकृति
9. वर्साई की संधि द्वितिय विश्व युद्ध का कारण थी
10. (a)मालदेव के हुमायु और शेरशाह सूरी से संबंधों की आलोचनात्मक व्याख्या करों।
Or
(b)भारतीय प्राचीन वैज्ञानिक साहित्य की विवेचना करो।


Part 2

1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित धर्मनिरपेक्षता का अर्थ।
2. धन विधेयक
3. सुशासन की मुख्य विशेषताएँ
4. मुंशी-आयंगर फार्मुला
5. राज्य स्तर पर विभाग व सचिवालय में क्या अंतर होता है?
6. भारतीय संविधान में 1935 के अधिनियम से क्या-क्या लिया गया है ?
7. नागरिक अधिकार पत्र की भारत में क्या स्थिति है और क्या सीमाएँ हैं।
8. भारत एकात्मक शक्तयों का संघात्मक राज्य है।
9. शक्तिशाली भारत के लिए भारतीय चुनाव सुधारों की आवश्यकता है।
10. (a) भारत की अखण्डता के घटकों की विवेचना किजिए।
Or
(b) राजस्थान राज्य के प्रशासनिक सुधारों विकास की व्याख्या करों।


Part-3
1. कौशल विकास के कार्यक्रम
2. वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए क्या सुझाव है
3. सनराईज उद्योग कौन से हैं?
4. मानव विकास सूचकांक के आधार?
5. सासंद आदर्श ग्राम योजना?
6 पंच वर्षिय यिजनाओं में कृषि की उपेक्षा का परिणाम आज भी भुगत रहे हैं।
7. विनिर्माण क्षेत्र का विकास
8. जन धन योजना की विशेषताएँ
9. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लैंगिक विषमता कम होगी।
10. (a) मजबुत अर्थव्यवस्था व मजबुत समाज के लिए वित्तीय समावेशन आवश्यक है।
Or
(b) देश के विकास में ग्रामीण सड़कों के योगदान की भुमिका बताइये।
Part-41. भुमध्य-सागरीय जलवायु ठण्ड नम और ग्रीष्म शुष्क होती है क्यों?
2. नुब्रा घाटी
3. प. राजस्थान अत्यंत सुखा क्यों ?
4. डांग क्षेत्र की विशेषता...?
5. हंगरीयन मोरेन
6. डियागो गार्सिया संघर्ष क्या है?
7. बांगर और खादर की विशेषताएँ
8. शेखावटी क्षेत्र का भौगोलिक व सांस्कृतिक विशेषताएँ।
9. सौर उर्जा की राजस्थान में विपुल संभावना है। टिप्पणी किजिए।
10. (a) भारत के संदर्भ में पारिस्थितिकी संकट क्या है ?कारणों की विवेचना किजिए।
or
(b) राजस्थान राज्य के जलवायु कृषि प्रदेशों में वर्गीकृत किजिए।



Check Other papers now at RPSC Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in where, papers are uploaded by RPSC, Ajmer.