RPSC Protection Officer Exam 2024 Notification, Apply Online

 RPSC, Ajmer invites online applications from eligible candidates for filling up 04 posts of Protection Officer vide Advt. No. 08/Exam/Protection Officer/EP-I/2024-25. Eligible / Interested candidates can apply online from 29.07.2024 to 27.08.2024 using given link below. 

Name of the Post: Protection Officer

Total No. of the Posts: 04 (SC: 03 Posts, ST: 01 Post)


Age Limit (18 to 40 years as on 01.01.2025): Born not earlier than 02.01.1985 and not later than 01.01.2007. (both dates inclusive)

Qualification: Bachelor Degree in Law (LLB) / Master Degree in Social Works (MSW).

Fees: Rs. 600/- for General / BC / EBC (Creamy Layer) candidates and Rs. 400/- for BC / EBC (Non Creamy Layer) / SC / ST / PwD / EWS candidates. Fees should be paid through Online via Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI.

Selection Process: The Selection will be based on for the posts of Protection Officer in RPSC Recruitment 2024 are given below:

How to Apply: Eligible / Interested candidates can apply from 29.07.2024 to 27.08.2024 using given link below. The applicants need not to be sent their filled application form to concerned department.

Official Notification PDF:-  https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/FD45B0E69E73460788B3BD0D04AB5A02.pdf

Official Website to Apply:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC Analyst Cum Programmer Notification 2024 for 45 Post

RPSC, Ajmer invites online applications from eligible candidates for Analyst-Cum-Programmer (Deputy Director)-ACP under the Rajasthan Computer State and Subordinate Services rule for the IT and Communication Department. 

  • Post Name: Analyst-Cum-Programmer
  • Total No. of Post:- 45
  • Application Dates:- 16 July 2024 to 14 August 2024 (midnight)
  • Selection Mode:-  Written exam

Official Notification PDF:-  https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/E50EC1F11D074F078739A46408EC5D1C.pdf

Official Website to Apply:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/

बीकानेर एवं अजमेर में बनेंगे बायोलॉजिकल पार्क

जयपुर, 13 अगस्त। राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही, जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार तथा बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का त्वरित उपचार किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

Coding Decoding Reasoning in Hindi PDF Notes, Short Tricks

Coding Decoding Reasoning in Hindi by Kamal Sir, PDF Notes, Short Tricks: Coding and Decoding topic of Reasoning (कोडिंग डिकोडिंग) in Hindi for RAS, SSC, Constable, SI, CGL, LDC and other competitive examinations by Kamal Sir. 


Coding Decoding Topic is covered in Following 5 Types:-


RAS Exam 2021 Interview Admit card issued

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 10 जुलाई 2023 से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

Download Link:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/examdashboard

संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन साक्षात्कार-पत्र नहीं भेजे जाएंगे। साक्षात्कार-पत्रों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे हुए विस्तृत आवेदन-पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियों तथा संलग्नक दस्तावेजों की 01 प्रति स्वहस्ताक्षरित (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करें। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा का बनेगा पेनोरमा

 चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 4 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान् कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा, जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा ‘कलयुग के भीष्म पितामह’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।