बीकानेर एवं अजमेर में बनेंगे बायोलॉजिकल पार्क

जयपुर, 13 अगस्त। राज्य के बीकानेर एवं अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही, जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार तथा बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार एवं रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का त्वरित उपचार किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

Coding Decoding Reasoning in Hindi PDF Notes, Short Tricks

Coding Decoding Reasoning in Hindi by Kamal Sir, PDF Notes, Short Tricks: Coding and Decoding topic of Reasoning (कोडिंग डिकोडिंग) in Hindi for RAS, SSC, Constable, SI, CGL, LDC and other competitive examinations by Kamal Sir. 


Coding Decoding Topic is covered in Following 5 Types:-


RAS Exam 2021 Interview Admit card issued

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 10 जुलाई 2023 से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।

Download Link:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/examdashboard

संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन साक्षात्कार-पत्र नहीं भेजे जाएंगे। साक्षात्कार-पत्रों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे हुए विस्तृत आवेदन-पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियों तथा संलग्नक दस्तावेजों की 01 प्रति स्वहस्ताक्षरित (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करें। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा का बनेगा पेनोरमा

 चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 4 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान् कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा, जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा ‘कलयुग के भीष्म पितामह’ के नाम से प्रसिद्ध हुए।

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 for 5934 Post | राजस्थान पशु परिचर 5934 पदों भर्ती

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2023 for 5934 Post | राजस्थान पशु परिचर 5934 पदों भर्ती 2023: पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) की सीधी भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में  प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, पशुपालन विभाग में प्रचलित पदनाम जलधारी, सफाईकर्ता एवं गडरिया के पदों का नाम अब पशु परिचर किया गया है। साथ ही, इनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर 10वीं की गई है। वर्तमान में रिक्त गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पदों सहित कुल 5934 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से पशु चिकित्सा संस्थानों में पहुंचने वाले बीमार/घायल पशुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार सुलभ हो सकेगा।

RAS 2023 Notification for 905 Post | 905 पदों पर RAS 2023 भर्ती परीक्षा विस्तृत विज्ञप्ति

RPSC RAS ​​Recruitment 2023 Notification for 905 Post issued today, 28th June 2023 by RPSC Ajmer on official website  i.e. rpsc.rajasthan.gov.in. 


Rajasthan State and Sub. Services Combined Competitive Exam 2023 Post wise details are as follows:


RAS 2023 Notification for 905 Post | 905 पदों पर RAS 2023 भर्ती परीक्षा विस्तृत विज्ञप्ति


For RAS 2023 Online Classes, join our youtube channel eShala:-



Join us on Social Media:-

RAS 2023 for 900 Post Notification | 900 पदों पर RAS 2023 भर्ती परीक्षा

RPSC RAS ​​Recruitment 2023 Notification will be issued soon as per recent news published in Hindi Daily Rajasthan Patrika and dainik bhaskar of Ajmer edition. As per the information, RPSC RAS ​​Recruitment will be conducted on 900 posts. Before the assembly elections in the state, the pace of recruitment has increased. According to the information, the proposal for new RAS recruitment has been sent to the Rajasthan Public Service Commission by the Department of Personnel.  

It is expected that new recruitment notification will be issued soon for 900 post on official website of RPSC Ajmer i.e. rpsc.rajasthan.gov.in

RAS Notification 2023, RPSC RAS Exam 2023 : Important Date, Rajasthan PSC RAS Bharti 2023 – Eligibility Criteria, RPSC RAS Notification 2023 Age Limit, RAS Recruitment 2023 Application Fee, How to Apply for RPSC RAS Recruitment 2023 Application Form?, Rajasthan RAS Bharti 2023 Important Links आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए 900 पदों पर भर्ती की जाएगी राजस्थान कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थना भेजती है इसमें राज्य और अन्य सेवा के पद शामिल है राजस्थान आरएएस भर्ती 2023 के लिए विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए अभी कार्मिक स्तर पर विभाग वार पदों की स्थिति साफ नहीं है. आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जाएगा।।

News source:-