राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 लागू

 राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 के लागू होने के पश्चात नीति के क्रियान्वयन के संबंध में टास्क फोर्स समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष प्रथम में आयोजित की गई। श्री जूली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हितधारकों द्वारा आगामी 2 माह में बेघर व्यक्तियों का सर्वे  पूर्ण करवाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। श्री जूली ने कहा कि सर्वे के उपरांत आए गए निष्कर्षों के आधार पर योजना की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य संभाग स्तर, जिला स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर सर्वे कार्य पंचायती राज संस्थाओं द्वारा तथा शहरी स्तर पर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किए जाने पर हितधारकों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

उल्लेखनीय है कि ‘राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022’  नीति के अंतर्गत 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति की न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध कराने, विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित निजता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने संबंधी प्रावधान किए गए हैं। साथ ही, नीति में पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा, सुरक्षा आदि  जैसी मूलभूत आवश्यकताएं भी उपलब्ध करवाए जाने एवं बेघर व्यक्तियों के लिए शेल्टर्स गृह का संचालन करने सहित विभिन्न प्रावधान हैं। इस निर्णय से बेघरों को शिक्षा, कौशल एवं रोजगार उपलब्ध करवाया जाकर सशक्त बनाया जाएगा।

Rajasthan Current Affairs 2022 Top Questions, MCQs

Rajasthan Current Affairs 2022 (राजस्थान समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 2022, राजस्थान कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर), Quiz, MCQ Important Questions for upcoming competitive examinations for year 2023 like EO/RO, PTET, BSTC, RAS 2023 exams.

Watch Full Video on eShala: - https://youtu.be/Kso30Fg2mIA

ML लाठर बने राजस्थान के नए सूचना आयुक्त

 मुख्य सूचना आयुक्त श्री डी बी गुप्ता ने 16 जनवरी 2023 को राज्य सूचना आयोग में श्री एम एल लाठर को सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि श्री लाठर की नियुक्ति के बाद अब आयोग में सूचना आयुक्त के स्वीकृत सभी पद भर गए है। इस अवसर पर नवनियुक्त सूचना आयुक्त श्री लाठर ने कहा कि वर्तमान युग पारदर्शिता का युग है और वे इस नवीन पद पर में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम में सूचना आयुक्त श्री राजेन्द्र बरबड़, श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़, श्री शीतल धनकड़, सूचना आयोग, सचिव श्री प्रियंका गोस्वामी, उप सचिव श्रीमती सुमन मीणा सहित विभिन्न आयोग के अधिकारियों ने श्री लाठर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर आयोग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Rajasthan Budget 2023-24 PDF in Hindi, English

Rajasthan Budget 2023-24 Highlights, Budget PDF in Hindi, English:- Rajasthan Budget 2023-24 Highlights in Hindi | राजस्थान बजट 2023-24 के प्रमुख बिंदु राजस्थान का बजट विधानसभा में 10 फ़रवरी 2023 को पेश किया गया. राजस्थान बजट भी आर्थिक समीक्षा 2022-23 (Economic Review 2022-23) की तरह ही एक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राजस्थान सरकार के अगले वित्त वर्ष का लेखा जोखा होता है. इस महत्वपूर्व टॉपिक (राजस्थान बजट) पर लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं



राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड

 राजस्थान सरकार  ने  2  मार्च  2023  को "राजस्थान  राज्य  वीर  तेजाजी  कल्याण  बोर्ड" के गठन को मंजूरी जारी कर दी है. सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जारी आदेश के मुताबिक किसान समाज की स्थिति का जायजा लेने और प्रमाणिक सर्वे करवाने के बाद इन वर्गों से आने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने और पिछड़ापन दूर करने के लिए राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाता है. 

इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 9 सदस्य होंगे जिनका चयन बोर्ड के नियमों के आधार पर किया जाएगा।