Current Affairs July 2016

Current Affairs July 2016 UpdatesCurrent Affairs General Knowledge(GK) updates for RAS/ IAS/ Bank Jobs as part of Current Affairs. Question of Rajasthan GK, India GK and World GK will be updated daily during whole month of June 2016.  For Current Affairs Live Updates Follow us on  GOOGLE+
Download our Free Android App:
Rajasthan GK:  http://tinyurl.com/RajasthanGK 
India GK in English: http://tinyurl.com/IndiaGK

Current Affairs for July 2016- Daily Updates:

  • राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओपी मीणा को मुख्य सचिव बनाया है। वे राज्य के पहले अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य सचिव है। मुख्य सचिव की दौड़ में 1979 बैच के आईएएस अधिकारी ओपी मीणा के अलावा 1981 बैच के अशोक जैन, 1982 बैच के निहाल चंद गोयल और 1983 बैच के डीबी गुप्ता भी शामिल थे। चूरू, बाड़मेर, कोटा में कलेक्टर, राजस्थान रोडवेज निगम के एमडी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में प्रमुख शासन सचिव, वन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर रहे हैं।" CHECK MCQs with Explanation at RAJASTHAN GK App
  • राजस्थान  सरकार ने 1 जुलाई को आदेश जारी कर जया दवे को राजस्थान संस्कृत अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। आदेशानुसार जया दवे को राजस्थान संस्कृत अकादमी के विधान की धारा 5 (क) के तहत 3 वर्ष की अवधि के लिए मनोनीत किया है। CHECK MCQs with Explanation at RAJASTHAN GK App
  • राजस्थान सरकार ने 1 जुलाई को पूर्व मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन को मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद में पूर्ण कालिक उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार श्री राजन केन्द्र एवं राज्य सरकार की मुख्य फ्लेगशिप योजनाओं भामाशाह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आरोग्य राजस्थान ग्रामीण और गौरव पथ, कौशल एवं आजीविका, स्वच्छ भारत योजना, राजश्री योजना, न्याय आपके द्वार ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट एवं अन्नपूर्णा भण्डार योजना की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग करेंगे। CHECK MCQs with Explanation at RAJASTHAN GK App
  • राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जिसमें अंशकालिक (पार्ट टाइम) श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर निर्धारित करने का निर्णय लिया है। अब अंशकालिक श्रमिक को चार घंटे से कम कार्य करने पर न्यूनतम मजदूरी का 50 प्रतिशत मिलेगा और चार घंटे से अधिक कार्य करने पर उसे पूरे दिन की मजदूरी मिलेगी। श्रम राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में तीसरी बार न्यूनतम मजदूरी की दरें बढ़ाई हैं। इस प्रकार तीनों बढ़ोतरी को मिलाकर श्रमिकों की मजदूरी में प्रतिमाह 910 रुपए की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अकुशल श्रमिक को 197 रुपए प्रतिदिन प्राप्त हो रहे थे अब उन्हें 201 रुपए प्रतिदिन, अर्द्धकुशल श्रमिक को 207 रुपए के स्थान पर 211 रुपए, कुशल श्रमिक को 217 रुपए के स्थान पर 221 रुपए एवं उच्च कुशल श्रमिक को 267 रुपए के स्थान पर 271 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे। CHECK MCQs with Explanation at RAJASTHAN GK App
  • मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे  7 जुलाई को दो देशों की यात्रा पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) के लिए रवाना हुईं। उनके साथ मुख्यमंत्री सलाहाकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री सी.एस. राजन, मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री अरिजीत बनर्जी और अन्य अधिकारीगण भी रवाना हुए हैं।  श्रीमती राजे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सेंट पीटर्सबर्ग में पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों के विषय में अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेगा।मुख्यमंत्री रूस के येकतेरिनबर्ग एवं माॅस्को शहरों में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगी। श्रीमती राजे 15 से 17 जुलाई तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई की यात्रा पर रहेंगी, जहां नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत एवं जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल राज्य के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का 18 जुलाई को स्वदेश लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।  CHECK MCQs with Explanation at RAJASTHAN GK App

Check Current Affairs MCQs with Explanation on INDIA GK App

0 comments:

Post a Comment