राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 10 जुलाई 2023 से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं।
Download Link:- https://rpsc.rajasthan.gov.in/examdashboard
संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन साक्षात्कार-पत्र नहीं भेजे जाएंगे। साक्षात्कार-पत्रों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे हुए विस्तृत आवेदन-पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियों तथा संलग्नक दस्तावेजों की 01 प्रति स्वहस्ताक्षरित (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करें। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

9F86C49F26
ReplyDeleteBeğeni Satın Al
Mobil Ödeme Takipçi
Bot Takipçi Atma