राजस्थान पर्यटन को मिला बेस्ट मार्केटिंग इनिशिएटिव-डोमेस्टिक टूरिज्म अवार्ड

घरेलू पर्यटको के लिए सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग पहल करने में अग्रणी रहने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवार्ड प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली के होटल ऑबेरॉय में  शुक्रवार रात को देश के एक प्रतिष्टित समूह द्वारा आयोजित समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग की नई दिल्ली में अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने समूह के रीजनल ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विनय मल्होत्रा से टाइम ट्रेवल अवार्ड पुरस्कार सम्मान ग्रहण किया। पुरस्कार में राजस्थान को घरेलू पर्यटको के लिए सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग पहल करने में अग्रणी रहने की श्रेणी में प्रतिष्टित समूह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद पर्यटक स्वागत केन्द्र, नई दिल्ली की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के दूरदर्शी सोच के अनुरूप पर्यटक विभाग द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल व पर्यटक निदेशक श्री प्रदीप बोरड़ के नेतृत्व में राजस्थान में देशी विदेशी पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। फलस्वरूप प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अपना अहम स्थान कायम रखे हुए है।

1 comment: